Ram Ram Status Shayari Images - राम राम जी सबको तो दोस्तों हम फिर से हाजिर हैं एक नए पोस्ट के साथ. Ram Ram Status Shayari Images in Hindi तो सबसे पहले में माफ़ी चाहता हु भारतस्टेटस डॉट कॉम के व्यूअर से क्युकी में कुछ दिनों से पोस्ट नहीं कर पा रहा इसके पीछे का कारण समय की कुछ कमी थी लेकिन अब से हर दिन आपको bharatstatus.com पर कुछ नया जरूर मिलेगा, मै आपसे रिक्वेस्ट भी करता हु की आप हमसे सोशल मीडिया साइट्स में भी साथ रहे हमारे Facebook,Twitter और दुसरे सोशल मीडिया एकाउंट्स के लिंक हर पोस्ट के आखिर में आपको मिल जायेगे. तो दोस्तों अब बात करते है आज के हमारे पोस्ट की, आज का हमारा पोस्ट ऐसे शब्द पर है जो लगभग हर श्री राम जी के भक्त के मुख पर हर पल रहता है और वो है राम राम जी, तो जरूर पढ़िए ये पोस्ट - Ram Ram Best Status Shayri Images Sms in Hindi.


RAM RAM STATUS SHAYARI IMAGES IN HINDI

Latest Ram Ram status in hindi
Ram Ram


जो मुस्कुरा😊 रहा है
उसे  दर्द  ने  पाला  होगा,
जो  चल  रहा  है
उसके  पाँव  में  छाला  होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान
चमक नहीं सकता,
यारों जो जलेगा उसी दीये से तो
उजाला होगा...।
#राम_राम मित्रों


राम राम है भोर की
             राम रखेंगे खैर
अपनी सबसे मित्रता,
             नहीं किसी से बैर
सारे अपने काम के,
           सबका अपना मोल
जो संकट में साथ दे,
           वो सबसे अनमोल.
    🌺ll #राम_राम ll🌺
    प्रात:वन्दन 🌞 सुप्रभात 💐

ना पैसा लगता है...
ना ख़र्चा लगता है...
राम राम बोलिए...
बडा अच्छा लगता है।।
#राम_राम🚩🚩

Ram Ram Shayari in Hindi


हर मर्ज़ का #इलाज नहीं,
#दवाख़ाने से..!!
कुछ दर्द चले जाते है,
सिर्फ़ #राम_राम गाने से.....!!!
      ....जय श्रीराम🌞🚩....

    **********


सभी #भगवा_प्रेमियों को
#सुबह की #राम_राम
#जय_श्री_राम👏👏 हर हर महादेव

    **********
Ram Ram Status images in hindi for whatsapp
Ram Ram Status


जब तक जिंदा हो DP बदलते रहो ।
बाद में एक ही तस्वीर टँगा रहेगा दीवार पे।
#रामराम
शुभ रात्री।

खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी,
हवाएँ खुद गुनगुनायेगी नाम तुम्हारा !!!
 #राम #राम

अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं !
#राम_राम

✏#मात्र 2 सेकंड लगता है
✏#रामराम बोलिये अच्छा लगता है
#जयश्रीराम🚩

अच्छा लगता है #मुझे उन
लोगो से सुबह की #रामराम करना
जो मेरे #सामने न होते हुऐ भी मेरे
#दिल के बहुत #पास होने का #एहसास दिलाते है!!!
 #सुप्रभात रामराम दोस्तों!!

Ram Ram Images

Latest Ram Bhakt Image with quotes and boy
Ram Bhakt Status
Latest ram ram status for whatsapp
Ram Ram Status

Ram Ram Status in Hindi


रूबरू मिलने का मौका कम मिलता है,
इसलिये,
शब्दों से ही नमन कर लेता हूँ अपनों को!
आप सबको!
#रामराम

माना🙇 सब्र का फल-मीठा होता है;
पर ज्यादा👈 सब्र करने से फल-सड़ने लगता है!
#रामराम

सर्दियों में हाथ मिलाने की बजाय
#राम_राम🙏 का उपयोग ज्यादा करें
हो सकता है, सामने वाले ने नाक साफ करके हाथ ना धोए हों 😕


हम किस किस की नजर पहचाने,
हम सबकी नजर में रहते हैं,
कुछ किस्मत ही ऐसी पाई है,
दिन रात सफर में रहते हैं....!!
Ram Ram Ji

ईमानदारी, चरित्र, विश्वास और प्रेम…
सन्तुलित सफलता के लिए नीव के पत्थर हैं।
भोर की #राम_राम 🙏

Ram Ram status shayari images in hindi
Ram RAm ji Shree Ram


कुछ लोग #रामराम बोलने से डरते हैं,
कहीं उनका #दोस्त बुरा ना मान जाये.
#जयश्रीराम

*इस दुनिया में जितनी*
*भी अच्छी बातें हैं,*
*सब कही जा चुकी हैं,,,,*
*और लिखी भी जा चुकी हैं*
*अब सिर्फ अमल करना ही बाकी है...!!!
🌹🙏🏻शुभ प्रभात 🌹🙏🏻*

चेहरे पर क्रीम लगाओ या ना लगाओ…
तिलक जरूर लगाओ
सुन्दरता अपने आप बढ़ जायेगी।
#राम_राम🚩

ये जीवन है साहब,उलझेंगे नहीं,तो सुलझेंगे कैसे,
और बिखरेंगे नहीं,तो निखरेंगे कैसे,
ख़्वाब भले टूटते रहे मगर हौंसले
फिर भी ज़िंदा हो।
#रामराम
सुप्रभात

प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है
जवानी में कमाना पड़ता है
और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
#राम_राम

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से तुम मुँह मोड़ा ना करो
बड़ा कीमती है श्री राम का नाम
#राम_राम कहना तुम छोड़ा ना करो
🚩🕉#जय_श्री_राम 🕉🚩

मेरी जुबां से #प्रभू तेरा #नाम_निकलें,
हर #घङी हर #पल #राम_राम निकलें...✍”॥

चल उड़ जा रे पंछी
पहाड़ आए पार कर लेना
नदी आए स्नान कर लेना
कोई सम्बन्धी और मित्र मिले
उसे हमारा
#राम_राम कह देना....!!!